डीआईजी एवं कमिश्नर ने मिमलाना रोड  पर मुस्लिम बुद्धिजीवी एवं गणमान्य लोगों के साथ की आवश्यक मीटिंग मुजफ्फरनगर में शांति सद्भावना बनाएं रखने कि की अपील, डीएम सेल्वा कुमारी जे एवं एसएसपी अभिषेक यादव  और एडी एम प्रशासन अमित सिंह भी रहें मौजूद


मुजफ्फरनगर 26 दिसंबर प्राप्त समाचार के अनुसार
मुजफ्फरनगर में शांति व्यवस्था एवं सौहार्द कायम करने के उद्देश्य से आज मिमलाना रॉड स्थित एक बैंकट हॉल में क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए सहारनपुर रेंज के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने कहा कि जो कुछ पिछले शुक्रवार को घटना घटित हुई वह सभ्य समाज का सूचक कतई नही कही जा सकती ऐसी हिंशा की समाज मे कोई जरूरत नही हैं जो लोग इस हिंशा के जिम्मेदार हैं उनके साथ सख्ती के साथ पेश आया जायेगा तथा उन चहरो को बेनकाब किया जायेगा जो इस हिंशा के लिए जिम्मेदार हैं साथ ही उन्होंने कहा कि जो निर्दोष हैं उनको किसी भी कीमत पर जेल नही भेजा जाएगा। पुलिस की जांच पर भरोषा रखें और कल को सजग नागरिक की भांति परिचय देते हुए अपनी जिम्मेदारी का बाखुबी निर्वहन करें तथा अराजकतत्वों को किसी भी किमत पर हिंशा करने का मौका ना दें।
सहारनपुर रेंज के कमिश्नर ने कहा कि इस प्रकार की हिंशा से आने वाली नश्ले प्रभावित होती है  तथा उनका पूरा भविष्य बर्बाद हो जात हें अब प्रण करें कि इस प्रकार की हिंशा की पूर्णावर्ती नही हो पाएंगी तथा पुलिस प्रशासन को भरपूर सहयोग प्रदान करें 
इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे तथा एसएसपी अभिषेक यादव,अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह तथा संचालन करता नादिर राना,सभासद नदीम खा,इरफान अल्वी,मौलाना वासित अली,मोहम्मद फैसला पूर्व सभासद, सलीम अहमद सभासद,फोरोज खान, डॉक्टर इरशाद सम्राट,मजीद अंसारी,याकूब सभासद,महरबान जिला पंचायत सदस्य,डॉक्टर एम ए तोमर आदि बहूत से जिम्मेदार लोग मौजूद रहे तथा सभी ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को आश्वासन दिया कि किसी भी कीमत पर हिंशा नही होने दी जाएंगी तथा सभी जिम्मेदार नागरिक सजक प्रेहरी की भांति अपने ड्यूटी का निर्वहन करेंगे। प्रधानों ने संभाली कमान शहर को नहीं जलने देंगे मिली जानकारी के अनुसार आजमुजफ्फरनगर में आज क्षेत्राधिकारी नई मंडी हरीश भदौरिया और नई मंडी थाना अध्यक्ष दीपक चतुर्वेदी ने क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों की बैठक ली, ग्राम प्रधानों से सीओ और थानाध्यक्ष ने की शांति व्यवस्था में सहयोग करने की अपील, सभी ग्राम प्रधानों ने दिया पूर्ण आश्वासन, ग्राम प्रधानों ने कहा शांति व्यवस्था बनाने में करेंगे पूर्ण सहयोग,मीटिंग में क्षेत्र के लगभग 40 ग्राम प्रधान मौजूद रहे। सचिन  जौहरी सहारनपुर मंडल, पुलिस उप-महानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर* द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में शांति एवं कानून/व्यवस्था बनाये रखने तथा जनसंवाद स्थापित करने हेतु थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में आम जनमानस से आपसी सदभाव/शांति एवं सौहार्द सम्बन्धी मीटिंग की गयी है ।मीटिंग में मौजूद संभ्रांत व्यक्तियों से किसी भी *अफवाह/भ्रामक खबर पर ध्यान न देने* तथा नागरिकता संशोधन अधिनियम की पूर्ण जानकारी देते हुए सभी को इससे अवगत कराने की भी अपील की गयीशांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए की गयी पैदल गश्तअवगत कराना है कि आज दिनाँक-26.12.2019 को *आयुक्त सहारनपुर मंडल, पुलिस उप-महानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर* मय पुलिस बल द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में शांति एवं कानून/व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर क्षेत्र के मुख्य रास्तों पर पैदल गश्त कीगयी।पैदल गश्त के दौरान *स्थानीय लोगों से वार्ता करते हुए आपसी सदभाव/शांति एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी*। साथ ही किसी भी अफवाह/भ्रामक खबर पर ध्यान न देने तथा असमाजिक/अराजकतत्वों की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की भी अपील की गयी। दूसरी ओर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारीी जे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन मैं रात और दिन लगातार मुजफ्फरनगर शहर और पूरेेे जनपद में मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित सिंह  एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतपाल अंतिल एवं क्षेत्राधिकारी नगर दीक्षा शर्मा और नगर मजिस्ट्रेट श्री अतुल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी नई मंडी श्री हरीश सिंह भदोरिया और शहर कोतवाल श्री अनिल कपरवान एवं इंस्पेक्टटर नई मंडी और थानाध्यक्ष सिविल लाइंस चौधरी समय पाल सिंह अत्री लगातार कभी सरकारीी गाड़ियों से तो कभी पैदल गस्त करके लगातार मुजफ्फरनगर में कानून एवं व्यवस्था मजबूत किए हुए हैं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव के नेतृत्व और कुशल मार्गदर्शन में मुजफ्फरनगर में जहां एक और शांति कााा माहौल है और लगातार शांति समितियोंं की बैठकें हो रही हैं और पूरे जनपद मुजफ्फरनगर में शांतिि का माहौल है 


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image