जौनपुर 30 दिसंबर प्राप्त समाचार के अनुसार जौनपुर के अत्यंत मुस्तैद निर्भीक एवं निडर लोकप्रिय जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार सिंह आईएएस ने बताया कि अपर जिलाधिकारी/मुख्य राजस्व अधिकारी को जौनपुर शहर के लिए निमन अभियानों के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है ।नंबर 1- बिना लाइसेंस के दोहरे का निर्माण व बिक्री यदि कोई कर रहा तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने का अभियान ।नंबर २- दोहरा खाने वाले लोगों के खिलाफ भी चालान की कार्रवाई इसमें ₹300 तक जुर्माना हो सकता है। नंबर 3 -पॉलिथीन थरमोकोल का प्रयोग और बिक्री प्रतिबंधित होने के बावजूद जो लोग प्रयोग और बिक्री करें उनके खिलाफ कार्रवाई। नंबर 4- चाइनीस मांझा प्लास्टिक का माझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई । नंबर 5-खाद्य पदार्थों को सुरक्षित ढंग से दुकानों में रखकर बेचने के संबंध में जन जागरण अभियान और कानूनों की जानकारी देने का कार्य । नंबर 6-सभी वर्गों ,व्यापारियों से वार्ता कर अतिक्रमण हटाने का कार्य। नंबर 7-फेरी नीति लागू करने के संबंध में कार्रवाई। मांझा प्लास्टिक पॉलिथीन थर्माकोल के संबंध में आज से अभियान शुरू कर दिया गया है दोहरे के खिलाफ कल से अभियान शुरू होगा। 8 खाद्य अधिकारी एक साथ पूरे शहर में अभियान चलाएंगे।मेरी सभी से अपील है कि यदि कोई चाइनीज मांझा या प्लास्टिक का मांझा बेच रहा है तो तत्काल बंद कर दे और नष्ट कर दे जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इसी प्रकार अगर कोई दोहरा का निर्माण कर रहा हो या बेच रहा हो तो उससे भी अपील है कि वह निर्माण और बिक्री तत्काल बंद कर दें । श्री दिनेश कुमार सिंह ने आगे कहा कि इसी प्रकार जो जोहरा खा रहे हो वह भी खाना बंद कर दे अन्यथा मेरे अधिकारी उनका चालान करेंगे ।अन्यथा कठोर कार्रवाई भी की जाएगी । जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि जन सामान्य से भी अपील है कि अगर कोई दोहरे का निर्माण चोरी छुपे कर रहा हो और बेच रहा हो तो उसका वीडियो बना ले या उसकी पूरी जानकारी मेरे सरकारी नंबर पर व्हाट्सएप पर दे सकते हैं। इसी प्रकार मांझा की बिक्री करने वालों की भी पूरी जानकारी मेरे नंबर पर दे सकते हैं तथा जो दोहरा खाते हैं उनको प्रेरित करें कि वह दोहरा खाना बंद कर दे।आज जो शहर में अभियान चलाया गया है उसमें ₹33000 जुर्माना वसूला गया तथा लगभग 15 से 20 किलो पॉलिथीन जप्त भी की गई है इसी प्रकार अन्य शहरों में भी या अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी जौनपुर श्री दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान जनपद जौनपुर की आम जनता के लिए जनपद जौनपुर के चहुमुखी विकास एवं बेहतरी के लिए बहुत ही कारगर साबित होगा जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि जनपद जौनपुर का चौमुखी विकास किया जाना एवं सुरक्षित वातावरण देना प्रदूषण मुक्त जौनपुर बनाना जौनपुर जिला प्रशासन के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है जिसके लिए जिला प्रशासन जौनपुर सदैव तत्पर है
डीएम दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद जौनपुर के चहुमुखी विकास हेतु आठ सूत्रीय अभियान की घोषणा नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए