एसीएस होम अवनीश कुमार अवस्थी का लखनऊ जेल निरीक्षण विस्तृत अपडेट

लखनऊ  1 दिसंबर  प्राप्त समाचार के अनुसार उत्तर प्रदेश के  लोकप्रिय वरिष्ठ आईएएस  एवं  अपर मुख्य सचिव गृह  और जेल श्री अवनीश कुमार अवस्थी  द्वारा आज जिला कारागार लखनऊ का अत्यंत ही गहनता  के साथ  निरीक्षण किया गया  जिसकी विस्तृत खबर इस प्रकार है ACS HOME/JAIL ने किया LUCKNOW जेल का निरीक्षण दिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश 


1–जेल के भवन व सोलर पॉवर प्लांट व सीवेज handover नहीं हुआ हैं । Detailed प्रस्ताव व कार्यवाही शासन स्तर पर निर्माण निगम के साथ प्रस्तावित की जाय। 
2- जेल में CCTV upgrade कर कैमरा की संख्या 200 तक करायी जाय , प्रस्ताव एक सप्ताह में शासन में प्रस्तुत हो । 
3- जेल के चिकित्सालय में डिजिटल XRAY व ULTRASOUND की व्यवस्था हेतु बजट प्राप्त कर क्रय की कार्यवाही 15 दिन के भीतर की जाय   । 
4- जेल में स्टाफ़ की कमी का विवरण प्रस्तुत किया जाय । 


5 जेल में महिला क़ैदियों की individual शिकायत पर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय । 


6- जेल के कूड़ा निस्तारण हेतु नगर पंचायत गोसाईंगंज के साथ प्रस्ताव शासन को दिया जाय ।


7- जेल में मज़दूरी की दर का पुनरीक्षण प्रस्ताव ज़िलाधिकारी द्वारा 10 दिन में भेजा जाय । 


8- जेल में vedio confrencing की व्यवस्था को निस्तरित किया जाय। 


9- जेल में STP की व्यवस्था हेतु ज़िलाधिकारी, वरिष्ठ जेल अधीक्षक expert से study करकर प्रस्ताव प्रदान करें। 


10 - जेल में महिला बंदियों के साथ छोटे बच्चों का विशेष ध्यान दिया जाय । खेल सामग्री की व्यवस्था की जाय । 


11-CCTV की FEED  60 दिन सुरक्षित रखी जाय । 


12- मुलाक़ाती की व्यवस्था online हैं। DG JAIL online व्यवस्था हेतु समस्त जेल का विवरण 10/12/2019 तक उपलब्ध करायें। 


13- आवासीय परिसर का ट्यूबवेल फेल हो गया हैं। DG JAIL 10/12/2019 तक आख्या उपलब्ध करायें। 


14- sr. Jail supt. को किसी भी स्टाफ़ की कोई भी लिखित शिकायत प्राप्त नहीं है । 


15- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार जेल की व्यवस्था चुस्त है एवं coordination बेहतर है । 


16- जेल के अंदर illegal mobile की सुविधा नहीं है यह ensure किया जाय। श्री अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा जेल प्रशासन को विस्तार पूर्वक कड़े आदेश जारी किए गए एवं कहा गया कि जेल में और अधिक सुधार की आवश्यकता है


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image