हर दिल अजीज  थानाध्यक्ष सिविल लाइंस  चौधरी समय पाल सिंह अत्री जी  को जन्मदिन की  बेहद बेहद मुबारकबाद.

संपूर्ण पारदर्शिता के साथ बेहद ईमानदारी एवं जबरदस्त परिश्रम और पूरी निष्ठा से आम जनमानस की सुरक्षा करने वाले जनसुनवाई में नंबर वन भयमुक्त वातावरण अपराध मुक्त वातावरण स्थापित करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाने वाले व्यवहार कुशलता के धनी योग्य एवं अनुभवी निर्भीकता एवं निडरता के साथ बेहतर पुलिसिंग के लिए मशहूर हर दिल अजीज कोतवाल साहब थाना सिविल लाइंस चौधरी समय पाल सिंह अत्री जी का आज  शुभ जन्मोत्सव है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव सहित जनपद पुलिस के तमाम अधिकारियों पुलिसकर्मियों एवं गणमान्य नागरिकों समाजसेवियों और आम जनमानस ने थानाध्यक्ष श्री समय पाल सिंह अत्री को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाइयां प्रेषित की है दैनिक सूरज केसरी परिवार की ओर से थानाध्यक्ष सिविल लाइंस चौधरी समय पाल सिंह अत्री जी को जन्मदिन की बेहद बेहद बेहद बेहद मुबारकबाद सैयद मुजम्मिल हुसैन मान्यता प्राप्त राज्य मुख्यालय पत्रकार कार्यकारी संपादक दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र एवं दैनिक सूरज केसरी यूट्यूब न्यूज़ चैनल लखनऊ एवं मुजफ्फरनगर


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image