जब अचानक फरिश्ता बनकर पहुंच गए लोकप्रिय जन नेता मंत्री डॉक्टर संजीव कुमार बालियान

जब  मंत्री  डॉक्टर संजीव कुमार बालियान गरीबों और  बेसहारा लोगों के बीच  पहुंच गए  मुजफ्फरनगर 14 दिसंबर प्राप्त समाचार के अनुसार
*केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान पहुंचे ठंड से ठिठुरते लोगो के बीच*


*ठंड से ठिठुरते लोगो को बांटे कम्बल ,लोगो से ली पूरी जानकारी कहा किसी को भी कोई दिक्कत हो या कोई जरूरत हो तो मुझसे घर आकर मिले*


*मंत्री के हाथों से सर्दी में कम्बल पाकर खुश हो उठे बच्चे महिलाए व ठंड से ठिठुरते हुए लोग रोडवेज बस स्टैंड से कम्बल बांटते हुए अस्थाई रेन बसेरा,साई धाम मंदिर, शेल्टर हाउस, रेलवे स्टेशन से पहुंचे जनपद की ह्र्दयस्थली शिव चोक पर बाबा भोलेनाथ के द्वार*


*वहाँ पर गरीब बेसहारा लोगो को बांटे कम्बल,मंत्री संजीव बालियान ने कहा बनवाया हुआ है आप लोगो के लिए रहने खाने पीने व सोने के लिए शेल्टर हाउस कोई भी नही रहेगा खुले आसमान के नीचे*


*वही एडीएम प्रसासन अमित कुमार को दिए दिशा निर्देश किसी तरह की भी कोई समस्या नही होनी चाहिये इन लोगो को,सर्दी में ठिठुरते हुए लोगो के लिए करवाई अलाव की व्यवस्था*
 
*एडीएम को कहा किसी को दो या तीन कम्बल की आवश्यकता हो तो कराए कम्बल की पूरी व्यवस्था*


*शिव चोक पर जमकर सेल्फी व फोटो सेशन कराया केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने लोगो के साथ,वही मुस्लिमो ने भी जमकर खिंचवाए फोटो*


*महिलाओ ओर छोटे छोटे बच्चो के साथ खुद ही ली शिव चोक पर केंद्रीय मंत्री ने सेल्फी*


 *गदगद हो उठे मंत्री के व्यवहार से शिव चोक पर उपस्थित लोग,सभी से जनपद के बारे में सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रसासनिक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने*


*गरीब बेसहारा लोगो के बीच बैठ कर बतियाये मंत्री संजीव बालियान*


*शिव चोक से मुस्लिम बहुल क्षेत्र मीनाक्षी चोक पर भी पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान देर तक मीनाक्षी चोक पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से की वार्ता ,पूछा कोई दिक्कत तो नही यहाँ, एडीएम प्रसासन अमित कुमार से ली मीनाक्षी चोक की पूरी जानकारी ,वही एडीएम को दिए मीनाक्षी चोक को लेकर कई दिशा निर्देश*


*देर रात तक कवरेज के दौरान फील्ड में मेहनत करने पर पत्रकारों को दिया धन्यवाद पत्रकारो की ,की जमकर तारीफ कहा मेरे भाइयो की तरह है मेरे पत्रकार भाई*


*मीनाक्षी चोक से अपने आवास को कर गए कूच केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान अपने दल बल के साथ*


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image