जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में रात और आज भी मुजफ्फरनगर में जबरदस्त फ्लैग मार्च रही शांति गिरफ्तारियां जारी..

मुजफ्फरनगर 22 दिसंबर प्राप्त समाचार के अनुसार जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव के कुशल नेतृत्व में बीती रात लगभग 15 किलोमीटर तक मुजफ्फरनगर शहर के मीनाक्षी चौक से लेकर खालापार मेन रोड एवं गंदा कुआं रोड 40 फुटा रोड कब्रिस्तान रोड अंबा बिहार रामपुरम रोड पुलिस चौकी खालापार रोड गहरा बाग फिर वापसी खालापार रोड एवं अन्य मुख्य रोड होते हुए मीनाक्षी चौक पहुंचे एवं वहां पर समीक्षा बैठक की फ्लैग मार्च में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित सिंह और नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतपाल अंतिल एवं सीओ सिटी मैडम शर्मा और क्षेत्राधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी मंडी श्री हरीश सिंह भदोरिया एवं प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली श्री अनिल क परवान एवं थानाध्यक्ष सिविल लाइंस चौधरी समय पाल सिंह अत्री सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे शहर में फ्लैग मार्च पैदल फ्लैग मार्च करने के बाद मीनाक्षी चौक पर आकर उपरोक्त समस्त अधिकारीगण पुलिसकर्मी चाक चौबंद सुरक्षा के लिए मोर्चा संभालते नजर आए आज मुजफ्फरनगर शहर में शांति बनी रहे चारों और पूरे शहर के बाजार खुले रहे कच्ची सड़क सरवट रोड मदीना चौक एवं खालापार मेन रोड से 40 फुटा रोड तक मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भी सभी बाजार खुले नजर आए जबकि उपद्रवियों की गिरफ्तारियां आज भी जारी रही जनपद मुजफ्फरनगर और शहर मुजफ्फरनगर के सभी क्षेत्रों में शांति का माहौल देखने को मिला कहीं से भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने जहां एक और उपद्रवियों को कड़ी चेतावनी दी है वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरनगर जनपद के आम नागरिकों से शांति की पुरजोर अपील भी की है और कहा है कि उपद्रवियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर में हुए बलवे एवं हिंसा में शामिल 49 लोगों को रफ्तार किया जा चुका है यह संख्या आज और बढ़ गई है जबकि 156 लोगों को नामजद किया जा चुका है एवं लगभग 6000 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं पांच मुकदमे थाना सिविल लाइंस पुलिस एवं तीन मुकदमे नगर कोतवाली मुजफ्फरनगर में दर्ज हुए हैं मिली जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन पुलिस ने 32 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है इनके पास से अवैध बंदूके एवं तमंचे भी बरामद हुए हैं इसी प्रकार नगर कोतवाली पुलिस ने भी 17 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है इसी प्रकार नगर कोतवाली मुजफ्फरनगर में पंजीकृत हुए मुकदमों में 108 नामजद एवं 3000 अज्ञात उपद्रवियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है कल हुए उपद्रव ने गिरफ्तार किए गए उपद्रवियों की उम्र अधिकांश अट्ठारह से 35 साल के बीच है इसमें भी बड़ी बात यह है कि गिरफ्तार लोगों में मुजफ्फरनगर जनपद से बाहर के लोग अधिक हैं गिरफ्तार अभियुक्तों में मदरसे के छात्र हैं जिनकी संख्या अधिक है बीती रात जिन लोगों को पुलिस ने चिन्हित किया था उनकी तलाश में रात में आर ए एफ के साथ स्थानीय पुलिस ने मदीना कॉलोनी सरवट मदरसे हाजीपुर और बाघोंवाली में दबिश दी और गिरफ्तारियां की दर्जनों की संख्या में आरोपी फरार बताए जा रहे हैं बीती रात पुलिस ने चिन्हित उपद्रवियों के विरुद्ध जबरदस्त कार्यवाही की एवं छापेमारी की आज खालापार मेन रोड पर किए गए फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने ऐसी दुकानों पर भी चिन्हित करके नोटिस चस्पा किए जो बंद मिली इसके अलावा निर्माणाधीन कई मकानों दुकानों पर भी कारण बताओ नोटिस चस्पा किए गए एवं चस्पा किए गए नोटिस में नक्शा स्वीकृति के बारे में पूछा गया नक्शा देने की तिथि भी नोटिस पर चस्पा की गई कुल मिलाकर मुजफ्फरनगर में शांति का माहौल रहा परंतु उपद्रवियों की गिरफ्तारियां लगातार जारी हैं


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image