मुजफ्फरनगर छपार 15 दिसंबर प्राप्त समाचार के अनुसार
*गौ--तस्कर/गुण्डा प्रवर्ती के कुख्यात अपराधी इमरान पुत्र नाजिर (हिस्ट्रीशीट संख्या-4A) के विरुद्ध की गयी 14(1) की कार्यवाही, गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत 50 लाख रुपये की कीमत की (07 बीघा कृषि की जमीन/01प्लॉट (298 गज)- संपत्ति सीज*
थाना छपार पुलिस* द्वारा गौ--तस्कर प्रवर्ती के कुख्यात अपराधी *इमरान पुत्र नाजिर निवासी ग्राम व थाना छपार जनपद मुज़फ्फरनगर* के विरुद्ध थाना छपार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-01/19 धारा-2/3 गैंगेस्टर अधि0 के अन्तर्गत अभियुक्त द्वारा *अवैध तरिके से अर्जित की गयी सम्पत्ति को धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्त* किया गया।
अभियुक्त इमरान का कुख्यात आपराधिक जीवन:-
अभियुक्त इमरान द्वारा अपने आपराधिक जीवन का प्रारंभ *वर्ष 2003 से प्रारम्भ किया था तथा अभियुक्त इमरान लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम दे रहा था, अभियुक्त इमरान को वर्ष 2009 में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल गया था I जेल से बाहर आने पर अभियुक्त इमरान ने *गिरोह बनाकर संगीन घटनाएं कारित करना प्रारंभ किया तथा वर्ष 2009 से वर्ष 2013 तक लगातार गौ-तस्करी की* घटनाएं कारित करता रहा।
अभियुक्त इमरान विरुद्ध *110 जी द0प्र0सं0 व गुण्डा, गैंगेस्टर एक्ट, गौ-तस्कर, जुआ,नकबजनी,पुलिस मजामत,धोखाधडी आदि जैसी संगीन धाराओं में लगभग 02 दर्जन* अभियोग पंजीकृत है।
अभियुक्त *इमरान पुत्र नाजिर उपरोक्त से अवैध तरिके से अर्जित की गयी 07 बीघा कृषि की जमीन/ 01 प्लॉट (298 गज) जिसका मूल्य 50 लाख रुपये* है, को उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की *धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्त* किया गया।