लोक भवन लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल जी की कांस्य प्रतिमा का किया भव्य अनावरण

 लखनऊ 25 दिसंबर दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र की विशेष कवरेज के अनुसार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के लोक भवन में स्थापित की गई भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई की 25 फुट की कांस्य प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया लोक भवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव मौर्य तथा मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा स्वतंत्र देव सिंह भारत रत्न प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई की 25 फुट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया गया लोक  भवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज और ऊप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव मोर्य तथा मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा स्वतंत्र देव सिंह एवं उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव तथा वरिष्ठ उच्च पदस्थ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अगवानी की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की कांस्य प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा कर दिया गया है
 लोक भवन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया सर्वप्रथम भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय लखनऊ का भी शिलान्यास किया
 *लखनऊ में अटल जी की 25 फिट ऊंची प्रतिमा का प्रधानमंत्री ने किया अनावरण*
          लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा के सामने स्थित लोकभवन में आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फिट ऊंची प्रतिमा का  अनावरण किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा एवं केशव प्रसाद, कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव तथा अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


ये भी संयोग है कि आज सुशासन दिवस के दिन, यूपी का शासन जिस भवन से चलता है, वहां अटल जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया है।
उनकी ये भव्य प्रतिमा, लोकभवन में कार्य करने वाले लोगों को सुशासन की, लोकसेवा की प्रेरणा देगी-PM 


इसके अलावाअटल जी को समर्पित अटलमेडिकल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया गया है।
जो लखनऊ, बरसों तक अटल जी की संसदीय सीट रही हो, वहां आकर, शिक्षा से जुड़े, स्वास्थ्य से जुड़े संस्थान का शिलान्यास करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है-PM 


अटल जी कहते थे, कि जीवन को टुकड़ों में नहीं देखा जा सकता, उसको समग्रता में देखना होगा। यही बात सरकार के लिए भी सत्य है, सुशासन के लिए भी सत्य है। सुशासन भी तब तक संभव नहीं है, जब तक हम समस्याओं को संपूर्णता में,समग्रता में नहीं सोचेंगे-PM 


हेल्थ सेक्टर के लिए सरकार का रोड मैप है- 


स्वच्छ भारत से लेकर योग तक, उज्ज्वला से लेकर फिट इंडिया मूवमेंट तक और इन सबके साथ आयुर्वेद को बढ़ावा देने तक- इस तरह की हर पहल बीमारियों की रोकथाम में अपना अहम योगदान दे रही है-PM 


Preventive Health Care की ही एक कड़ी है- देश के ग्रामीण इलाकों में सवा लाख से ज्यादा वेलनेस सेंटरों का निर्माण। ये सेंटर बीमारी के शुरुआती लक्षणों को पकड़कर, शुरुआत में ही उनके इलाज में मददगार साबित होंगे-PM 


आयुष्मान भारत के कारण देश के करीब 70 लाख गरीब मरीजों का मुफ्त इलाज हो चुका है, जिसमें करीब 11 लाख यहीं यूपी के हैं-PM


स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाओं को गांव-गांव तक सुलभ कराने का जो अभियान यहां की सरकार ने चलाया है, वो यूपी के लोगों के जीवन को आसान बनाने की दिशा में बड़ा कदम हैं-PM 


हमारी सरकार के लिए सुशासन का अर्थ है- 
सुनवाई, सबकी हो।
सुविधा, हर नागरिक तक पहुंचे।
सुअवसर, हर भारतीय को मिले।
सुरक्षा, हर देशवासी अनुभव करे।
और सुलभता, सरकार के हर तंत्र की सुनिश्चित हो-PM


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image