मुजफ्फरनगर 18 दिसंबर प्राप्त समाचार के अनुसार मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा राज्य स्तरीय कला उत्सव अंतर्गत आयोजित स्वर एवं संगीत वाद्य और संगीत नृत्य एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया यह आयोजन उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में आयोजित किया गया था जिसमें सर्वप्रथम जनपद स्तर पर छात्र छात्राओं का चयन किया गया तत्पश्चात इन्हें राज्य स्तर पर सहभागिता करने का अवसर प्रदान किया गया मुजफ्फरनगर जनपद के प्रमुख अंग्रेजी माध्यम शिक्षा स्थली होली एंजेल्स कॉन्वेंट स्कूल मुजफ्फरनगर की छात्रा दिव्या शर्मा एवं छात्र अंगद सिंह सहभागिता करने का अवसर प्रदान किया गया होली एंजल्स कॉन्वेंट स्कूल मुजफ्फरनगर की होनहार छात्रा दिव्या शर्मा एवं होनहार छात्र अंगद सिंह ने पहले मुजफ्फरनगर को जीता और फिर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में बाजी मारते हुए पूरे राज्य उत्तर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार मुजफ्फरनगर की एक और छात्रा उर्वशी ने भी राज्य प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किया होली एंजेल कान्वेंट स्कूल मुजफ्फरनगर की छात्रा दिव्या शर्मा एवं छात्र अंगद सिंह ने उत्तर प्रदेश राज्य प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करके पूरे यूपी में होली एंजल्स कॉन्वेंट स्कूल एवं जनपद मुजफ्फरनगर का नाम रोशन किया है इन विजेता छात्रा दिव्या शर्मा एवं छात्र अंगद सिंह को होली एंजेल्स कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर जूली ने हार्दिक बधाई देते हुए अपना आशीर्वाद दिया है जबकि समस्त स्टाफ ने भी दोनों को भरपूर बधाइयां दी है होली एंजेल कान्वेंट स्कूल मुजफ्फरनगर में जश्न का माहौल है आज इन परिणामों की घोषणा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक श्री विष्णु कांत पांडे ने सेंट लॉरेंस इंटर कॉलेज उन्नाव में आयोजित भव्य कार्यक्रम में आज 18 दिसंबर 2019 को की एवं सभी विजेता छात्र छात्राओं को बधाइयां दी
मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान की ओर से आयोजित कला उत्सव 2019 की विभिन्न प्रतियोगिताओं में होली एंजल्स कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा दिव्या शर्मा एवं अंगद सिंह को राज्य स्तर पर मिला द्वितीय स्थान खुशी की लहर दौड़ी.