सीनियर स्टेट महिला एवं पुरुष वालीबाल मैनपुरी में सहभागिता हेतु मुजफ्फरनगर की टीमों को चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने किया रवाना

 मुजफ्फरनगर 10 दिसंबर प्राप्त समाचार के अनुसार 68 वी सीनियर स्टेट महिला एवं पुरुष वालीबाल प्रतियोगिता मैनपुरी में सहभागिता करने हेतु मुजफ्फरनगर जनपद की महिला एवं पुरुष चयनित वालीबाल टीमों को आज रेलवे स्टेशन पर मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद की चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल ने मैनपुरी के लिए रवाना किया एवं उम्मीद जताई कि इस राज्य प्रतियोगिता में विजय श्री हासिल करके मुजफ्फरनगर की टीम आएगी इस अवसर पर चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल ने खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन की जोरदार प्रशंसा की और कहा कि मुजफ्फरनगर के वॉलीबॉल खिलाड़ी दमदार खिलाड़ी है एवं निश्चित रूप से लड़कियों की टीम और लड़कों की टीम उत्तर प्रदेश की राज्य प्रतियोगिता को जीतकर मुजफ्फरनगर का नाम पूरे देश में रोशन करेगी इस अवसर पर नगर विद्युत वितरण खंड प्रथम  मुजफ्फरनगर के  अधिशासी अभियंता  इंजीनियर  श्री ओपी मिश्रा एवं इंजीनियर अशोक अग्रवाल और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आरिफ शीश महल ई और डॉक्टर हनीफ एवं जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष सूरज प्रकाश मलिक एवं सचिव सैयद मुजम्मिल हुसैन एवं वालीबाल के कई पदाधिकारी असलम राजा आदि मौजूद रहे राज्य प्रतियोगिता वालीबाल में मैनपुरी के लिए चयनित महिला वालीबॉल टीम मैं खुशी चौधरी कप्तान एवं जानवी उप कप्तान और तनु रीत भाग्यश्री शर्मा एवं शिवानी बालियान और कुमारी यश राणा एवं स्वाति सिरोही और अनुष्का एवं माही और मानवी सालार एवं साक्षी मलिक आरती शामिल है जबकि पुरुष वालीबाल टीम में हर्ष मलिक कप्तान एवं दीपक कुमार उप कप्तान और अभिलाष चौधरी एवं सूर्यांश तोमर और नितिन यादव एवं विशाल कुमार और अर्जुन सिंह एवं रोहित कुमार और सालिम रोबिन बालियान और रोबिन कुमार एवं लविश राठी शामिल हैं पुरुष टीम के कोच आशीष तोमर एवं दीपक कुमार हैं जबकि महिला वॉलीबॉल टीम के कोच पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सुनील कुमार एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी अनु मलिक है जो वालीबाल टीमों के साथ मुजफ्फरनगर से  मैनपुरी के लिए रवाना हुए हैं अंत में जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर द्वारा मुख्य अतिथि चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल एवं  नगर विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशाषी अभियंता श्री ओपी मिश्रा सहित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image