शामली 2 दिसंबर दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र की विशेष कवरेज के अनुसार शामली के सर्वाधिक लोकप्रिय जांबाज पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे का स्थानांतरण कल शासन ने पुलिस अधीक्षक जनपद मैनपुरी के लिए कर दिया है जिससे शामली की जनता में भारी दुख का माहौल है हिंदू मुस्लिम सभी समुदाय के लोग कह रहे हैं कि अब जबकि शामली को पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे ने अपराध मुक्त कर दिया है भय मुक्त कर दिया है और हिंदू मुस्लिम एकता का वातावरण तैयार कर दिया है ऐसी स्थिति में लोकप्रिय जांबाज पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे का स्थानांतरण किया जाना ठीक नहीं है शामली के हर समुदाय हर धर्म के लोगों का कहना है कि जिस समय श्री अजय कुमार पांडे शामली के पुलिस अधीक्षक बनाए गए थे इन से पूर्व शामली का माहौल भयावह था हिंदू-मुस्लिम तनाव था अपराधियों का बोलबाला था लूट होती थी अपहरण हो रहे थे व्यापारियों से बदमाश हफ्ता ले रहे थे नेतागिरी की आड़ में पत्रकारिता की आड़ में समाज सेवा की आड़ में जनता का शोषण हो रहा था परंतु श्री अजय कुमार पांडे ने पदभार ग्रहण करते ही योजनाबद्ध ढंग से जनपद शामली को थानों के बिचौलियों से मुक्त किया दलालों से मुक्त किया और जनता को भारी राहत दिलाई जनसुनवाई में पूरी यूपी में नंबर वन रहे मुठभेड़ के दौरान अनेक अपराधी मारे गए घटिया राजनीति करने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की गई जेल भेजा गया इसी प्रकार शामली जनपद में घटिया पत्रकारिता करने वालों के विरुद्ध भी हर दिल अजीज और जांबाज कप्तान अजय कुमार पांडे ने निर्भीकता के साथ उचित कार्यवाही की एवं उन्हें उचित मार्ग दिखाएं एवं अच्छे और सच्चे बेहतर छवि वाले पत्रकार बंधुओं को पूरा सम्मान दिलाया और सम्मान किया क्योंकि सभी पत्रकार तो गलत नहीं होते कुछ गलत थे फर्जी थे उनका इलाज हो गया और मीडिया का भरपूर सहयोग भी कप्तान श्री अजय कुमार पांडे को मिला चाहे हिंदू हो चाहे मुस्लिम हो अपराधियों को छोड़ा नहीं गया बाहुबली नेताओं के घरों की कुर्की की गई कार्यवाही की गई ठोस कार्यवाही की गई और उन्हें शामली जनपद छोड़ने पर मजबूर किया गया अपराधी शामली में आने से डरते रहे एवं कप्तान अजय कुमार पांडे की बेहतर पुलिसिंग के चलते बड़े-बड़े धुरंधर अपराधी भी शामली में नहीं घुस पाए कुख्यात ठग और रंगदारी वसूलने में माहिर रसूख वाले लोगों को भी जेल की हवा खानी पड़ी उसके बाद भी वह जेल से शामली नहीं आए और शामली से घबराते रहे जहां तक शामली में अपराध मुक्त करने का सवाल है तो कप्तान अजय कुमार पांडे ने पूरी ताकत के सात बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया और जनता को राहत दी शामली में रहते हुए कप्तान अजय कुमार पांडे ने गरीब आदमियों से बेसहारा लोगों से अपने दोस्ती बढ़ाई आम जनता से सीधा संपर्क साधा पावरफुल और धनपति लोगों से दूरी बनाए जबकि सुरक्षा पर सभी की की एक नेता के विरुद्ध उचित कार्यवाही करके कप्तान अजय कुमार पांडे देश भर की राजनीति में चर्चा में रहे परंतु झुके नहीं आम जनता से हर समय चौबीसों घंटे संपर्क में रहे यही कप्तान अजय कुमार पांडे की सफलता का राज है उत्तर प्रदेश शासन एवं माननीय मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज के मंतव्य के अनुरूप उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी एवं यूपी के पुलिस महानिदेशक श्री ओमप्रकाश सिंह के निर्देशानुसार बेहतर पुलिसिंग की एवं शामली जनपद से अपराधियों का सफाया किया यही कारण रहा कि शामली से लेकर लखनऊ तक बेहतर पुलिसिंग के लिए कप्तान अजय कुमार पांडे की लगातार प्रशंसा हो रही है शामली से जनपद मैनपुरी में स्थानांतरण किए जाने से शामली की जनता बेहद दुखी है परंतु शासन को जो उचित लगा शासन ने किया क्योंकि मैनपुरी में हालात बेहद गंभीर हैं एक छात्रा की मौत से माहौल गरमाया हुआ है हालात नियंत्रण से बाहर दिखाई दे रहे हैं शासन ने यही सोचकर कप्तान अजय कुमार पांडे को मैनपुरी भेजा है ताकि कप्तान अजय कुमार पांडे अपने बेहतर पुलिसिंग के चलते बेहतर पारदर्शिता पूर्ण कार्यप्रणाली से मैनपुरी के हालात पर काबू पा सके बहुत सोच समझकर शासन ने शायद यह निर्णय लिया होगा और देखा होगा कि मैनपुरी के हालात पर अगर कोई काबू पा सकता है तो वह है शामली का कप्तान अजय कुमार पांडे शायद इसीलिए श्री अजय कुमार पांडे को मैनपुरी का कप्तान बनाकर शामली से स्थानांतरित किया गया है इसके लिए कप्तान शामली निवर्तमान कप्तान शामली और अब कप्तान मैनपुरी अजय कुमार पांडे को बधाई हो और उम्मीद है कि मैनपुरी के नए कप्तान के रूप में लोकप्रिय आईपीएस अधिकारी श्री अजय कुमार पांडे मैनपुरी के विध्वंसक हालात पर नियंत्रण अवश्य प्राप्त कर लेंगे वास्तव में शामली के इतिहास में अजय कुमार पांडेय ऐसे पहले कप्तान हैं जिनका का सीधा संपर्क शामली के हर आम और खास से था और रहेगा निश्चित रूप से भविष्य में योग्य एवं अनुभवी लोकप्रिय आईपीएस अधिकारी श्री अजय कुमार पांडे डीआईजी भी बनेंगे आईजी भी बनेंगे एडीजी भी बनेंगे और यूपी पुलिस के डीजीपी भी बनेंगे इसमें कोई दो राय नहीं है परंतु शामली की जनता अपने लोकप्रिय कप्तान अजय कुमार पांडे को कभी नहीं भूल पाएगी जहां तक व्यवहार कुशलता का सवाल है तो अजय कुमार पांडे के संपर्क शामली के साथ-साथ मुजफ्फरनगर जनपद के नागरिकों पत्रकारों एवं प्रबुद्ध वर्ग से भी बहुत बेहतर रहे हैं और रहेंगे श्री अजय कुमार पांडे में एक विशेषता है श्री अजय कुमार पांडे किसी बाहुबली पावरफुल व्यक्ति विशेष के सामने कभी नहीं झुके डरे भी नहीं सिंह की भांति उनका मुकाबला किया गरीब और बेसहारा लोगों को हमेशा गले लगाया दोस्ती भी इन्हीं लोगों से कि जिनकी कोई पावर ना हो यह विशेषता रही है हर दिल अजीज आईपीएस श्री अजय कुमार पांडे में हाल-फिलहाल में शामली की हिंदू मुस्लिम जनता ने संपूर्ण एकता के साथ हर दिल अजीज कप्तान अजय कुमार पांडे को हिंदू मुस्लिम एकता मसीहा पुरस्कार भी एक भव्य समारोह में प्रदान किया था जो इस बात का प्रतीक है कि श्री अजय शंकर पांडे ने शामली में किस कदर मेहनत की है शामली के निवर्तमान कप्तान और अब मैनपुरी के नए कप्तान लोकप्रिय युवा आईपीएस अधिकारी हर दिल अजीज कप्तान बेहतर पुलिसिंग के बेहतर सेनापति श्री अजय कुमार पांडे की बेहतर पुलिसिंग परिश्रम अनुभव योग्यता कर्मठता सतर्कता निरंता और निर्भीकता की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है ट्रांसफर से शामली की जनता दुखी है मैं भी दुखी हूं परंतु मुझे खुशी इस बात की है कि श्री अजय कुमार पांडे को शासन ने पूरी यूपी में इस योग्य समझा कि श्री अजय कुमार पांडे ही जनपद मैनपुरी की बेकाबू स्थिति को काबू में कर सकते हैं और इसीलिए श्री अजय कुमार पांडे को मैनपुरी भेजा जा रहा है कि इस बात की बेहद खुशी है और मैं बधाई देता हूं मैनपुरी के नए कप्तान श्री अजय कुमार पांडे को उम्मीद करता हूं कि शामली की भांति ही आम जनता को साथ लेकर जनपद मैनपुरी में भी अपने बेहतरीन पुलिसिंग के चलते मैनपुरी में भी अपने जलवे बरकरार रखेंगे मेरी ओर से एवं दैनिक सूरज केसरी परिवार की ओर से शामली और मुजफ्फरनगर की जनता की ओर से लोकप्रिय आईपीएस अधिकारी श्री अजय कुमार पांडे को नवीन तैनाती की बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं जय हिंद जय भारत सैयद मुजम्मिल हुसैन मान्यता प्राप्त राज्य मुख्यालय पत्रकार एवं कार्यकारी संपादक दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल लखनऊ एवं मुजफ्फरनगर
शामली के लोकप्रिय जांबाज हर दिल अजीज पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे के ट्रांसफर से जनता में दुख का वातावरण शामली को अपराध मुक्त करने में सफल रहे अजय कुमार