मुजफ्फरनगर 1 दिसंबर प्राप्त समाचार के अनुसार
*शहर के होटलों व स्पा सेंटर एवं लॉज में पुलिस के द्वारा चेकिंग के दौरान देहव्यापार के खिलाफ अभियान चलाकर देहव्यापार व स्पा की आड़ में गंदे काम करने वाले कई लोगो को जेल की हवा खिलाई थी इसी लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शहर पुलिस अपने अपने क्षेत्रों में पडने वाले होटलों व लॉज वगैरह पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाए हुए हैं ओर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने होटल स्वामियों की एक मीटिंग का आयोजन किया*
*आज थाना सिविल लाइन थानाप्रभारी समयपाल अत्री ने सिविल लाइन थाना प्रांगण में क्षेत्र में आने वाले होटल मालिकों की मीटिंग ली*
*इसमें होटल मालिकों से कहा गया है की होटल में ठहरने वाले लोगों की सूचना थाने को दे साथ ही बिना आईडी प्रमाण पत्र के होटल में किसी को रूकने नहीं दें।*
*जिसमे थानाप्रभारी समय पाल अत्री ने कहा कि होटल या लॉज में सभी ग्राहकों की वैलिड आई डी और एड्रेस प्रूफ अनिवार्य रूप से लेवें। ठहरने वाले का नाम पता और मोबाइल नंबर रखें। मामला संदिग्ध होने पर सूचना पुलिस को दे।*
*तो वही सख्त लहजे में कहा की इसमे कोई कोताही ना बरते। होटल संचालकों को उनके स्टाफ के वेरीफिकेशन कराने के लिए भी कहा गया है।पुलिस और होटल संचालकों के बीच तालमेल बढ़ाने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने पर भी सहमति बनी है इसके माध्यम से सूचनाओं का आदान प्रदान किया जायेगा। सभी होटल संचालकों को हिदायत दी गई कि निर्देशों के पालन में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।*