मऊ 8 दिसंबर प्राप्त समाचार के अनुसार दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र के जनपद मऊ एवं लखनऊ के होनहार युवा पत्रकार चिरंजीव नागेंद्र उपाध्याय धीरज पौत्र स्वर्गीय नोहरा देवी एवं स्वर्गीय विंध्यवासिनी उपाध्याय सुपुत्र श्रीमती लाल बच्ची देवी एवं स्वर्गीय बद्री उपाध्याय निवासी ग्राम गोधनी पोस्ट हेड केनाल दोहरीघाट जिला मऊ एवं आयुष्मति कुमारी रुचि मिश्रा एवं स्वर्गीय विंध्यवासिनी उपाध्याय सुपुत्र श्रीमती लाल बच्ची देवी एवं स्वर्गीय बद्री उपाध्याय निवासी ग्राम गोधनी पोस्ट हैड केनाल दोहरी घाट जिला मऊ एवं आयुष मती कुमारी रुचि मिश्रा सुपुत्री श्रीमती उर्मिला मिश्रा एवं श्री राम शिरोमणि मिश्रा निवासी ग्राम खदरा सेठा कला पोस्ट सेठा कला जिला अंबेडकर नगर अकबरपुर का शुभ तिलक एवं शुभ हल्दी समारोह हर्षोल्लास पूर्वक संपूर्ण पारंपरिक एवं रीति रिवाज के अनुसार धार्मिक परंपराओं के अनुसार भव्यता के साथ संपन्न हो गया तिलक समारोह में जनपद मऊ के सम्मानित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक मित्र एवं संबंधी और पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी गण बड़ी संख्या में पहुंचे एवं युवा पत्रकार वर चिरंजीव नागेंद्र उपाध्याय धीरज एवं आयुष्मति कुमारी रुचि मिश्रा को शुभ तिलक एवं शुभ हल्दी की मंगलकामनाएं करते हुए शुभकामनाएं अर्पित की शुभ विवाह समारोह 11 दिसंबर 2019 दिन बुधवार को तारों की छांव में शुभेक्षा मैरिज हॉल सुल्तानपुर हाईवे पर रतनपुर सहजादपुर जिला अंबेडकर नगर अकबरपुर में संपन्न होगा एवं 12 दिसंबर 2019 दिन गुरुवार को विदाई कार्यक्रम संपन्न होगा शुभ तिलक एवं शुभ हल्दी समारोह में पधारे अतिथियों का स्वागत करने के लिए पारिवारिक लोग नीरज एवं मनीष राहुल प्रियांशु प्रवीण प्रिंस कृष्णा शुभ हल्दी नीरज एवं मनीष राहुल प्रियांशु प्रवीण प्रिंस कृष्णा अंबु अंशु एवं विभु और समस्त उपाध्याय परिवार एवं विशेष तौर पर श्री लालमणि उपाध्याय एवं हीरामणि उपाध्याय और प्रमोद एवं विनोद रविकेश एवं सुबोध और मनोज तथा श्री कपिल देव उपाध्याय एवं कौशलेंद्र आगमन और रजत मौजूद रहे और सभी का दिल खोलकर स्वागत किया एवं सम्मान किया लखनऊ एवं अन्य जनपदों से भी वरिष्ठ पत्रकार गण एवं अधिकारीगण समारोह में पहुंचे और चिरंजीव नागेंद्र उपाध्याय धीरज और आयुष्मति कुमारी रुचि मिश्रा को बधाइयां दी समारोह बेहद सादगी एवं हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र के कार्यकारी संपादक एवं मान्यता प्राप्त राज्य मुख्यालय पत्रकार सैयद मुजम्मिल हुसैन तथा जौनपुर के प्रमुख समाजसेवी एवं युवा उद्यमी श्री अमित कुमार गुप्ता तथा लखनऊ के युवा उद्यमी मशहूर ज्वेलर्स कार्यकारी संपादक एवं मानता प्राप्त राजे मुख्यालय पत्रकार सय्यद मुजम्मिल हुसैन तथा जौनपुर के प्रमुख समाज सेवी एवं युवा उद्यमी श्री अमित कुमार गुप्ता तथा लखनऊ के युवा उद्यमी मशहूर ज्वेलर्स मोहम्मद आरिफ ज्वेलर्स एवं सुफियान और मोहम्मद एवं मोहम्मद शहजान कुरेशी और मोहम्मद सैफ कुरेशी आदि ने अपने परम मित्र युवा पत्रकार चिरंजीव नागेंद्र उपाध्याय धीरज एवं आयुष्मति कुमारी ऋषि मिश्रा को अपनी ओर से हार्दिक बधाइयां दी एवं शुभकामनाएं दी
युवा पत्रकार नागेंद्र उपाध्याय धीरज एवं रुचि मिश्रा का तिलक समारोह भव्यता से हुआ संपन्न.