इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश ने क्षय रोग  पीड़ितों को  लिया गोद

 सीतापुर 20 जनवरी  प्राप्त समाचार के अनुसार इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी शाखा सीतापुर  द्वारा  महामहिम माननीय राज्यपाल महोदया के निर्देशानुसार 18 वर्ष से कम 18 क्षय रोग मरीजों को गोद लिया गया। इस कार्य का शुभारम्भ महासचिव इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी, राज्य शाखा उ0प्र0 डा0 श्याम स्वरूप एवं उपसभापति डा0 हिमा बिन्दु नाईक द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में टी0 बी0 मरीजों को चना, मूॅगफली, गुड़, दाल, प्रोटीन पाउडर एवं गर्म कम्बल दिया गया। इस अवसर पर डा0 श्यामस्वरूप ने कहा कि रेडक्रास सीतापुर द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय है और क्षय रोगियों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। वही उपसभापति डा0 हिमाबिन्दु नाईक ने कहा कि भारत को टी0बी0 मुक्त करने के सपने को साकार करने के लिए महाहिम राज्यपाल महोदया के निर्देशानुसार रेडक्रास द्वारा सीतापुर जिले में इन बच्चों को गोद लिया गया है और इसी क्रम में उ0प्र0 के अन्य जिलों में भी टी0 बी0 मरीजों को गोद लिया जायेगा। रेडक्रास सचिव संजीव मेहरोत्रा ने टी0 बी0 मरीजों को जागरूक करते हुए कहा कि नियमित रूप से आप लोग दवाइयों का सेवन करें व दी गयी प्रोटीन युक्त सामग्री का प्रयोग करें जिससे की आप लोग शीघ्र स्वस्थय हो जाऐं। इसके पश्चात डॉ श्याम  स्वरूप एवं डा0 हिमा बिन्दु नाईक द्वारा वृक्षरोपण कर सीतापुर में वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की गयी।  रेडक्रास उ0प्र0 राज्य शाखा की मेंबर श्रीमती शिपिका सिंह राठौर, अनुसचिव जार्ज बेक, रेडक्रास उ0प्र0 टी0 बी0 liaison officer सौरभ अग्निहोत्री, रेडक्रास सचिव संजीव महोरोत्रा, फरहतबेग सनी, रियाज अहमद, वरून तोमर, जाहिद अली आदि लोग सराहनीय योगदान रहा।


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image