लोक डाउन  सफलता के साथ हो रहा है संपन्न  मुजफ्फरनगर की  जनता बोली  शाबाश सेल्वा एवं शाबाश अभिषेक

मुजफ्फरनगर 25 मार्च प्राप्त समाचार के अनुसार मुजफ्फरनगर जनपद की जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन मैं संपूर्ण जनपद मुजफ्फरनगर में संपूर्ण रूप से शत प्रतिशत लोक डाउन ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हो रहा है जनपद में चप्पे-चप्पे पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्थाएं हैं और मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस सतर्कता मुस्तैदी के साथ लगे हैं मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव के मार्गदर्शन में जनपद पुलिस ने परस्पर सामाजिक दूरी रखने का नया तरीका किया इजाद....दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र के पत्रकार मोहम्मद आदिल कुरेशी एवं मोहम्मद सोहेल और अंकित जैन की संयुक्त कवरेज के अनुसार कोरोना वायरस के चलते मुजफ्फरनगर जनपद के युवा पुलिस कप्तान श्री अभिषेक यादव ने इंसानों के बीच सामाजिक दूरी बनाए रखने का एक बहुत ही बेहतरीन तरीका इजाद किया है मुजफ्फरनगर जनपद में शत प्रतिशत लोक डाउन सफलता के साथ चल रहा है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव के निर्देशानुसार आज मुजफ्फरनगर में सवेरे के समय लोक डाउन से आम जनता को अति आवश्यक सामान इत्यादि खरीदने के लिए उड़ती गई थी इस दौरान दुकानों के आसपास बहुत सारे गोल घेरे बनाए गए और प्रत्येक घेरे में नागरिक था और लाइन लगी थी तथा सामाजिक दूरी मानकों के अनुरूप जितनी होनी चाहिए उतनी थी सभी को मुजफ्फरनगर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव का यह अंदाज बहुत ही पसंद आया कप्तान साहब के इस अंदाज को सफल बनाने हेतु थाना मंसूरपुर के कोतवाल श्री मनोज चाहल एवं थाना चरथावल के कोतवाल श्री सूबे सिंह यादव काफी प्रयास किए एवं कोरोनावायरस से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बनाने हेतु प्रत्येक लाइनों में गोल घेरे बनाए गए थे इसके अलावा आज लोग डाउन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाइंस के प्रभारी निरीक्षक श्री डीके त्यागी एवं शहर कोतवाल श्री अनिल कपर वान एवं नई मंडी कोतवाल श्री दीपक तथा महावीर चौक पर सब इंस्पेक्टर पुलिस श्री गौरव एवं ट्रैफिक पुलिस के श्री लोकेश एवं श्री राहुल तथा सरवट रोड गाजा वाली मैं सब इंस्पेक्टर पुलिस श्री अनित यादव एवं श्री अरविंद कुमार तथा पुलिस चौकी खालापार के प्रभारी एवं पुलिस चौकी आबकारी प्रभारी और पुलिस चौकी शामली रोड प्रभारी आदि पुलिस फोर्स ने आने जाने वालों के साथ शिष्टाचार पूर्वक सख्ती की एवं उनके आई कार्ड भी चेक किए और आवश्यकता अनुसार उन्हें छोड़ा गया या चालान भी किया गया वाहन भी सीज किए गए कुछ मनचलों को भी नहीं बख्शा उनके भी चालान किए गए कुल मिलाकर लोक डाउन का जबरदस्त पालन कराया गया
 दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र की विशेष कवरेज के अनुसार माननीय प्रधानमंत्री जी के आदेशों के अनुपालन में आज मुजफ्फरनगर जनपद में ऐतिहासिक सफलता के साथ लोक डाउन शुरू हुआ एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है मिली जानकारी के अनुसार बीती रात मुजफ्फरनगर जनपद की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में पूरी सख्ती के साथ  लोक डाउन शुरू किया गया है खास बात यह रही कि मुजफ्फरनगर पुलिस ने शिष्टाचार बरतते हुए किसी को भी अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जिसका परिणाम यह हुआ कि आम जनता ने लॉक डाउनका पूरा पालन किया आज सवेरे कुछ घंटों के लिए लोक डाउन में ढील दी गई थी इस ढील के दौरान मुजफ्फरनगर नगरीय क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों की जनता ने अति आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की एवं भीड़ भी अधिक नहीं लगाई गई बाकायदा सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया अत्यंत ही शांति ढंग से लोगों ने खरीदारी की और अपने अपने घरों को चले गए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने लगातार भ्रमण करके लोगों से शांति एवं व्यवस्था बनाने की और सोशल डिस्टेंस करने तथा लोक डाउन का शत-प्रतिशत पालन करने की अपील की थी इसका नतीजा आज अच्छा निकला और लोगों ने इसका पालन भी किया लोक डाउन मैं ढील के दौरान खरीदारी कर रहे नागरिकों से जब बात की गई तो उन्होंने गर्व से कहा कि हम शाबाशी देते हैं मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव को जिनके कुशल मार्गदर्शन में मुजफ्फरनगर जनपद में किसी को भी कोई दिक्कत नहीं है यही कारण है कि आम जनता द्वारा जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव के सभी निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जा रहा है आम जनता का यह भी कहना था कि परिवार के  मुखिया के तौर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव मुजफ्फरनगर जनपद के सभी नागरिकों को सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान कर रहे हैं इसके लिए डीएम और एसएसपी की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है आज लोक डाउन के समय जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने सीधे तौर पर कहा कि लोक डाउन का शत-प्रतिशत पालन किया जाए एवं लोक डाउन के समय अनावश्यक रूप से चलने वाले वाहनों को सीज किया जाए एवं उनके मालिकों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी तथा बेवजह घूमने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने कहा कि वैश्विक त्रासदी महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए सामाजिक दूरी सोशल डिस्टेंस बहुत ही जरूरी है इसलिए सभी को लोक डाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में रहना चाहिए और जो लोग लोक डाउन का पालन नहीं करते हैं ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने कहा कि अति आवश्यक सेवाओं में लगे संस्थान एवं उनके कर्मचारियों को संबंधित अधिकारियों द्वारा पास भी जारी किए जाएंगे अपने वक्तव्य में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने जनपद मुजफ्फरनगर के सभी सम्मानित नागरिकों से पुरजोर अपील की है कि लोक डाउन का शत-प्रतिशत पालन करें सोशल डिस्टेंस जारी रखें अपने घरों में ही रहे किसी को कोई समस्या हो तो वह संबंधित एवं जारी किए गए फोन नंबर पर अपनी समस्या बता सकता है उल्लेखनीय है कि दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र एवं दैनिक सूरज केसरी यूट्यूब चैनल की टीम के सदस्य पत्रकार मोहम्मद आदिल कुरेशी एवं अंकित जैन और मोहम्मद सोहेल एवं रिजवान कुरैशी तथा मोहम्मद असलम राजा लगातार पल-पल की खबर करके यूट्यूब चैनल पर दिखा रहे हैं और समाचार पत्र में भी दे रहे हैं  मुजफ्फरनगर जनपद की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित सिंह एवं अपर जिलाधिकारी राजस्व श्री आलोक कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतपाल अंतिल तथा पुलिस अधीक्षक देहात श्री नेपाल सिंह एवं पुलिस अधीक्षक यातायात श्री बजरंगबली चौरसिया एवं नगर मजिस्ट्रेट श्री अतुल कुमार तथा सी ओ सिटी श्री हरीश सिंह भदोरिया एवं जनपद के सभी क्षेत्रों के सीओ सभी थानाध्यक्ष सभी पुलिसकर्मी विशेष तौर पर नगर मुजफ्फरनगर में शहर कोतवाल श्री अनिल कपरवान एवं प्रभारी निरीक्षक नई मंडी श्री दीपक तथा प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइंस श्री डीके त्यागी तथा यातायात नगर प्रभारी निरीक्षक  श्री वीर अभिमन्यु और थानाध्यक्ष मंसूरपुर श्री मनोज चाहल एवं थानाध्यक्ष चरथावल श्री सुबह सिंह यादव एवं खालापार पुलिस चौकी प्रभारी श्री सुनील शर्मा एवं किदवई नगर पुलिस चौकी प्रभारी श्री सतीश शर्मा तथा आबकारी पुलिस चौकी प्रभारी श्री राजेंद्र वशिष्ठ एवं शामली स्टैंड चौकी प्रभारी श्री जितेंद्र सिंह पुलिस चौकी साकेत प्रभारी श्री सुनील नागर एवं रुड़की चुंगी चौकी प्रभारी श्री शैलेंद्र सोलंकी ईद तमाम पुलिस चौकियों के प्रभारी और तमाम पुलिसकर्मी अपनी पूरी ताकत के साथ मुजफ्फरनगर में कानून एवं व्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रहे हैं तथा लोगों से कोरोना वायरस की बचाव की भी अपील कर रहे हैं एवं उन्हें घरों में रहने की सलाह भी दे रहे हैं
 जनपदवासी लाॅकडाउन के नियमों का पालन करें, अनावश्यक घर से बाहर न निकले- जिलाधिकारी
----------------------------------
कोरोना वायरस के दृष्टिगत सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए ‘मुख्यमंत्री राहत कोष’ में नकद एवं ड्राफ्ट के माध्यम से धनराशि जमा कराई जा सकती है।
---------------------------------
आवश्यक सामग्री के लिए चिंता करने की आवश्कता नही है, सबको सुलभ होगी---- जिलाधिकारी
------------------------------------
चीनी मिलें, गन्ना क्रय केन्द्र चलते रहेगे, किसानों की आवश्कताआंे का पूर्ण ध्यान रखा जायेगा, किसानांे को मिल एवं क्रय केन्द्रों पर गन्ना डालने से नही रोका जायेगा
-----------------------------------
किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए काॅपरेटिव सोसाईटी खुली रहेगी,
------------------------------------
मुजफ्फरनगर- 25 मार्च 2020.... कोरोना के दृष्टिगत किये गये लाॅकडाउन में जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि जनपदवासी निर्देशों का पालन करंे। अनावश्यक घर से बाहर न निकले। उन्होने कहा कि इस समय अनावश्यक घर से बाहर न निकला सभी के लिए हितकर है। जिलाधिकारी ने कहा कि लाॅकडाउन मंे सभी चीनी मिले अपना कार्य करती रहेगी। गन्ना पेराई को लेकर किसान परेशान न हो। किसानों को चीनी मिलों एवं क्रय केन्द्रों पर गन्ना डालने से नही रोका जायेगा। साथ ही किसानों को बुआई के लिए खाद आदि की व्यवस्था हेतु काॅपरेटिव सोसाईटी खुली रहेगी ताकि किसान वहां से खाद आदि प्राप्त कर सके।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव कलैक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ कोरोना के दृष्टिगत हुए लाॅकडाउन के सम्बन्ध में बैठक कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के दृष्टिगत आर्थिक सहायता हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में भी दान दिया जा सकता है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री राहत कोष के बैंक खाता संख्या 1378820696, सैन्ट्रल बैंक, कैंट शाखा, लखनऊ, आईएफएस कोड ब्ठप्छ0281571, में नकद धनराशि जमा कराई जा सकती है अथवा मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम ड्राफ्ट भी दिया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि लाॅकडाउन की अवधि में जनपद की किराने, दूध, दवाईयों/मेडिकल स्टोर की दुकाने प्रातः 6 बजे से प्रात 9 बजे तक खुलेगी। उन्होने कहा कि आम जन मानस को कोई दिक्कत नही होगी। उन्होने कहा कि इसके लिए घर घर तक सब्जी विक्रेता, रेहडी वाले से सब्जी की आपूर्ति कराई जायेगी। उन्होने कहा कि अनावश्यक लोग मण्डी व अन्य स्थानों पर भीड न लगाये। अपने अपने घरों पर ही रहे। उन्होने कहा कि किसी को भी जरूरी सामानों की दिक्कत नही होने दी जायेगी। उन्होने कहा कि सब्जी व फल वाले रेहडी व ठेलों पर सामान रखकर कालोनी व गलियों में जा सकते है।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार सहित, सैक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे *महत्वपूर्ण सूचना/अपील*
   जनपद मुज़फ्फरनगर में *लॉकडाउन के आदेश के उपरान्त* आवश्यक कार्य के कारण व *धारा-188 Ipc का उललंघन करने तथा कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने*  हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाही की गयी है:-


*1.*  जनपद मुज़फ्फरनगर में *39 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-188 Ipc का उललंघन करने व कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने हेतु 08 अभियोग दर्ज* किये गए है I 
*2.*  जनपद मुज़फ्फरनगर में *855 वाहनों का चालान*  किया गया है I
*3.*  चालान किये गए  *वाहनों से 2,01,700 रुपए शमन शुल्क* वसूला गया है I 
*4.*  चेकिंग के दौरान *97 वाहनों को सीज*  किया गया है I 


*अपील*:- आप सभी से अनुरोध किया जाता है कि कृपया *आप बिना किसी आवश्यक कार्य के अपने घरों से बाहर न निकलें और न ही अकारणवश*  कही बाहर घूमें, यदि आप ऐसा करते है तो *आप पूरे जनपद व प्रदेश के साथ साथ देश के लोगों को भी खतरे*  में डाल रहे है I
    *अभिषेक यादव*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक*
*मुज़फ्फरनगर पुलिस*
 *आवश्यक सूचना*
*जनपद मुजफ्फरनगर*


कृपया अवगत कराना है कि जो भी *आवश्यक वस्तु सप्लायर अपनी गाडी से नगर/देहात क्षेत्र में फल/सब्जी/दवाई व अन्य आवश्यक वस्तु विक्रय* करने के लिये जाना चाहता है। वह अपने सभी आवश्यक कागजात प्रशासन द्वारा जारी किये गये हेल्पलाइन नम्बर  


           *8057680112* 


पर जरिये व्हाटसअप भेजे, ताकि आपके वाहन का पास बनाकर आपको जरिये व्हाट्सअप ही भेज दिया जायेगा। उक्त पास को *लाँकडाऊन को सकुशल सम्पन्न कराने में लगे प्रशासनिक/पुलिस अधिकारीगण* को दिखाकर आप सामान की सप्लाई कर सकते है।


*केवल और केवल आवश्यक वस्तु के लिये ही ये सुविधा है* । 



   *मीडिया सेल*
 *मुज़फ्फरनगर प्रशाशन व पुलिस* *महत्वपूर्ण सूचना/अपील*


   जनपद मुज़फ्फरनगर में *लॉकडाउन के आदेश के उपरान्त* आवश्यक कार्य के कारण व *धारा-188 Ipc का उललंघन करने तथा कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने*  हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाही की गयी है:-


*1.*  जनपद मुज़फ्फरनगर में *39 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-188 Ipc का उललंघन करने व कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने हेतु 08 अभियोग दर्ज* किये गए है I 
*2.*  जनपद मुज़फ्फरनगर में *855 वाहनों का चालान*  किया गया है I
*3.*  चालान किये गए  *वाहनों से 2,01,700 रुपए शमन शुल्क* वसूला गया है I 
*4.*  चेकिंग के दौरान *97 वाहनों को सीज*  किया गया है I 
*अपील*:- आप सभी से अनुरोध किया जाता है कि कृपया *आप बिना किसी आवश्यक कार्य के अपने घरों से बाहर न निकलें और न ही अकारणवश*  कही बाहर घूमें, यदि आप ऐसा करते है तो *आप पूरे जनपद व प्रदेश के साथ साथ देश के लोगों को भी खतरे*  में डाल रहे है I


    *अभिषेक यादव*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक*
*मुज़फ्फरनगर पुलिस*
 *अपील-*


कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण लॉकडॉऊन की व्यवस्था की गयी है। *सभी जनपदवासियों से अनुरोध है कि अपने-अपने घरों में रहें*, आवश्यक सामान की पूर्ति हेतु इस प्रकार की *होम डिलीवरी का प्रयास सभी जगह किया जा रहा है*।


अनावश्यक कार्य से बाहर न निकले, पुलिस व प्रशासन का सहयोग करे।



    *मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*
 *"कुछ दूरी है जरूरी"* 


*कोरोना वायरस से बचने का सबसे आसान उपाय सोशल डिस्टेंस है* 


अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव महोदय के आदेशानुसार मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा आवश्यक वस्तुओं( मेडिकल स्टोर, किराना दुकानें, बैंक, सब्जी मंडी आदि) की खरीदारी करने आये लोगों को 01 मीटर फासले पर व्यवस्थित तरीके से खडा किया जा रहा है। 
हमारी इस कोशिश में अपना सहयोग दे, याद रखे खरीदारी करने जाएं तो एक-दूसरे से 01 मीटर की दूरी पर खडे हो।


*सोशल डिस्टेंस अपनाएं,कोरोना वायरस को भगाएं।*



    *मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस* मुजफ्फरनगर जनपद की आम जनता के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस के मीडिया सेल के माध्यम से लगातार सूचना एवं अनुरोध और अपील जारी की जा रही है ताकि जनता को किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो यही कारण है कि मुजफ्फरनगर जनपद की जनता जिला पुलिस एवं प्रशासन का दिल खोलकर समर्थन करती है मैं बधाई देता हूं मुजफ्फरनगर जनपद की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव को जय हिंद जय भारत सैयद मुजम्मिल हुसैन मान्यता प्राप्त राज्य मुख्यालय पत्रकार कार्यकारी संपादक दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र लखनऊ एवं मुजफ्फरनगर


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image