एसएसपी  अभिषेक यादव की नई पहल लोक  डाउन  का  पालन  ने करने वालों के विरुद्ध  पुलिस में रिपोर्ट  होम डिलीवरी के माध्यम से लकी विजेताओं  के घरों पर  भेजी प्रति

मुजफ्फरनगर 4 अप्रैल प्राप्त समाचार के अनुसार जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव के निर्देशानुसार मुजफ्फरनगर जनपद के जो लोग लोक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं और गली मोहल्लों में घूम घूम कर मटरगश्ती कर रहे हैं ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करी जा रही है एवं उसकी प्रति संबंधित लोगों के घरों पर पहुंचाई जा रही है लोक डाउन का पालन न करने वाले लोगों को लकी विजेता भी घोषित किया गया है मिली जानकारी के अनुसार आज के लकी विजेता इस प्रकार हैं*FIR की होम डिलीवरी - मुज़फ्फरनगर पुलिस*


--- आज के लकी विजेता ---



*1.* नदीम पुत्र आफताब
थाना कोतवाली 
Cc No 208/2020 u/s 269,270 IPC


*2.* कामिल पुत्र इन्शाअल्ला व रियाज पुत्र नफीस
थाना खतौली
Cc No 132/2020 u/s 188 IPC


*3.* सचिन पुत्र फेरु सिंह, मौ0 इफ्तार पुत्र शराफत, तैयब पुत्र मकसूद
थाना सिखेडा
Cc No 39/2020 u/s 188,269,270,271 IPC


*4.* मोहित कुमार पुत्र धर्म सिंह, विनित कुमार पुत्र राजपाल सिंह 
थाना जानसठ
Cc No 73/2020 u/s 188 IPC


*5.* इरफान पुत्र रमजानी, आलम पुत्र इशरत अली, शदाकत पुत्र रियासत, प्रदीप पुत्र मलखान
थाना जानसठ
Cc No 71/2020 u/s 188 IPC


*6.* दीन मौहम्मद पुत्र आस मौम्मद, असरफ पुत्र अब्दुल हमीद, सराफत पुत्र वासद अली, सलमान पुत्र हसन अली, रिहान पुत्र वकील
थाना जानसठ
Cc No 72/2020 u/s 188 IPC


*7.* रिहासत पुत्र शराफत, अजीम पुत्र शतीमुद्दीन, सहीद पुत्र रशीद, शराफत पुत्र रियाजुदीन, फरमान पुत्र नन्हा, खालिद पुत्र भूरा
थाना मीरापुर
Cc No 100/2020 u/s 188 IPC


*8.* अहमद पुत्र शमशेर, नवाजिस पुत्र महमूद, आबिद पुत्र शमशेर, अरमान पुत्र तनवीर, साजिद पुत्र अब्दुल हमीद
थाना मीरापुर
Cc No 101/2020 u/s 188 IPC


*9.* अजय पुत्र सोहनवीर, जितेन्द्र पुत्र दयाराम, मनोज मोदी पुत्र सुरेन्द्र, सागर पुत्र रामफल
थाना नई मण्डी
Cc No 152/2020 u/s 188,269,270 IPC


*10.* गुलफाम पुत्र सिब्बू 
थाना नई मण्डी
Cc No 153/2020 u/s 188,269,270 IPC


*11.* मोनू पुत्र ओमप्रकाश
थाना नई मण्डी
Cc No 154/2020 u/s 188,269,270 IPC


*12.* शादाब पुत्र अख्तर 
थाना खतौली
Cc No 134/2020 u/s 188 IPC


*13.* रिजवान पुत्र शमशेर, जुल्फिकार पुत्र रमजान, गय्यूर पुत्र रमजान, वसीम पुत्र दिलशाद, सुनील पुत्र सुरेशपाल
थाना मन्सूरपुर
Cc No 86/2020 u/s 188,504 IPC


*14.* नदीम पुत्र जरीफ, बिल्लू पुत्र इदरीश, आलम पुत्र नसीम, शाहनवाज पुत्र अब्दुल सलाम, आकिल पुत्र आकिल
थाना चरथावल
Cc No 115/2020 u/s 188,269 IPC वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव की इस पहल से लोक डाउन का पालन न करने वालों मैं बुरी तरह हड़कंप मच गया है एवं सभी माफी मांगते नजर आ रहे हैं उम्मीद की जा रही है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव की इस पहल का पूरे जनपद में स्वागत किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर लोक डाउन के परिपालन में यह पहल मील का पत्थर साबित होगी और सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलेंगे


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image