आगरा 10 अप्रैल दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र की विशेष कवरेज के अनुसार आगरा के लोकप्रिय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बबलू कुमार के कुशल मार्गदर्शन में एवं निर्देशानुसार संपूर्ण जनपद आगरा को कोरोना वायरस से बचाने के लिए जनपद आगरा मैं डोर टू डोर क्रमवार सैनिटाइजेशन किया गया जिससे अब आगरा जनपद कोरोना वायरस से सुरक्षित होने की ओर अग्रसर है मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा श्री बबलू कुमार के निर्देशन में विगत 6 अप्रैल 2020 से फायर सर्विस स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की संयुक्त टीमों द्वारा जनपद आगरा के विभिन्न क्षेत्रों मैं सैनिटाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू है पता चला है कि इस श्रंखला में डॉक्टर मित्तल घटिया आजम खान एवं मनोरमा देवी वसंत विहार और एसआर हॉस्पिटल नामनेर और मदीना मस्जिद गढ़िया तथा दीपक अग्रवाल चरसो गेट एवं भोला खान ग्राम हसनपुर और रमाशंकर चोबरा तेहरा थाना एवं बिलाल मस्जिद ग्राम बिचपुरी और सार्थक हॉस्पिटल कमला नगर और कुणाल त्यागी मोहनपुर रावली एवं अल्लाह मस्जिद आजम पाड़ा एवं रंग रे जान मस्जिद मंटोला और मरकज मस्जिद हींग की मंडी तथा बड़ी मस्जिद तोपखाना और तात वाली मस्जिद वजीरपुरा छोटी मस्जिद सावन कटरा और सीता नगर रामबाण एवं जगदीश किशोरपुरा और मनोज गुप्ता सुभाष नगर एवं पुलिस थाना सदर और पुलिस थाना ताजगंज एवं नगर थाना और थाना छत्ता एवं लेडी लॉयल हॉस्पिटल एवं अन्य कई क्षेत्रों को संपूर्ण रूप से सैनिटाइज किया गया यह कार्य अभी भी लगातार जारी है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बबलू कुमार ने कहां की अगर कोरोना वायरस जैसी वैश्विक भयंकर बीमारी से बचना है तो सबसे पहले तो घरों में रहना बहुत जरूरी है लोक डाउन का हर हालत में पालन करना बहुत जरूरी है सोशल डिस्टेंस बहुत जरूरी है इसी के साथ-साथ सैनिटाइज भी बहुत जरूरी है श्री बबलू कुमार का यह भी कहना है कि निश्चित रूप से कोरोनावायरस भारत से भागेगा और भारत जीतेगा क्योंकि यह जंग किसी एक की नहीं शासन और प्रशासन पब्लिक और पुलिस सभी की जंग है और इस जंग को जीतने के लिए सभी की एकता जरूरी है निश्चित रूप से कोरोनावायरस के खिलाफ इससे बचाव की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा श्री बबलू कुमार की अपील आगरा जनपद घर घर पहुंच रही है और जनता इसका पालन भी कर रही है
एसएसपी बबलू कुमार के कुशल मार्गदर्शन में संपूर्ण जनपद आगरा में किया गया सैनिटाइजेशन कोरोनावायरस से जिला हुआ सुरक्षित